दुबई के सुपरमॉडल जैड हदीद इन दिनों पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस OTT सीजन 2 में खूब छाए हैं। टीवी ऐक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ KISS के बाद शो के होस्ट सलमान भी उनसे आगबबूला हैं।

37 वर्षीय जैड, सबसे फिट कंटेस्टेंट में से एक हैं। शो के 13 कंटेस्टेंट में से 3, बाहर का रास्ता देख चुके हैं लेकिन जैड हदीद, इस हिंदी शो में ऑडीयंस के बीच खास पहचान बना चुके हैं।

भारत में बढ़ती फ़ैन फ़ालोइंग से लगता है उनके बिग बॉस का सफर लम्बा चल सकता है। जैड, एक तलाकशुदा व्यक्ति हैं, फ़िटनेस मॉडल रमोना ख़लील के साथ उनकी शादी 2017 में हुई थी।

2019 में पत्नी रमोना ने कैटलिया हदीद, क्यूट सी बेटी को जन्म दिया, लेकिन इन दोनों मॉडल्स की शादी भी इसी साल टूटी। कैटलिया भी स्टाइलिश पेरेंट्स की तरह स्टाइलिश हैं।

जैड हदीद की 5 साल की बेटी कैटलिया हदीद बेहद स्टाइलिश व सुपरक्यूट हैं।

कैटलिया हदीद का भी इंस्टाग्राम पर पेज (cattleyahadid) है, जिसकी अच्छी खासी फ़ैन फ़ॉलोइंग है। पिता जैड हदीद के साथ उनकी विडीओज-फ़ोटोज बेहद क्यूट और एंटरटेनिंग हैं।

वहीं पूर्व पत्नी, आहार विशेषज्ञ व मॉडल रमोना ख़लील ने भी अपने इंस्टाग्राम (golightcenter) पर बेटी के साथ बहुत सारी क्यूट फ़ोटोज साझा की हैं।

देखना होगा जैड, बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन अपने नाम करते हैं या नहीं, लेकिन शो से उन्होंने भारत में फ़ैन फ़ॉलोइंग अच्छी सेट कर दी है।